Wednesday, April 23, 2025

धनतेरस और दीपावली को लेकर पुलिस की गश्ती  तेज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

पूर्वी सिंहभूम। धनतेरस और दीपावली के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। इसे लेकर जिला पुलिस अलर्ट है। पुलिस की टीम दिनभर बाजारों में घूमकर संदिग्धों पर नजर रख रही है। संदिग्ध लगने पर पुलिस रोककर उनसे पूछताछ कर रही है।

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष एवं संबंधित क्षेत्र के डीएसपी और थाना प्रभारी समेत भारी सुरक्षा बल के साथ शनिवार को बाजार में पैदल भ्रमण कर व्यवस्था को देख रहे हैं। साथ ही लोगों को त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील कर रहे हैं। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि दीपावली को लेकर सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसे लेकर एक टीम भी तैयार की गई है जो साकची और बिष्टुपुर जैसे बाजार में लगातार गश्त करेगी। इसके अलावा टाइगर मोबाइल के जवान और पीसीआर वाहन भी मुस्तैद रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय