नोएडा। इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की धमकी देने वाले एक छात्र को पुलिस ने समझा-बुझाकर उसकी जान बचा ली।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि गौर सिटी में रहने वाला एक छात्र आत्महत्या करने जा रहा है।
थाना बिसरख पुलिस ने सूचना के आधार पर छात्र के लोकेशन का पता लगाया। पता चला कि छात्र दनकौर थाना क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि थाना दनकौर पुलिस लोकेशन पर पहुंची, तथा छात्र से बातचीत की। उसकी पुलिस द्वारा काउंसलिंग की गई। छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के लोग उसके भाई को ज्यादा प्यार देते हैं, उसे कम प्यार व सम्मान देते हैं। इस वजह से वह कुंठित है।
छात्र गौतमबुद्ध नगर के एक विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा है। उसने इंस्टाग्राम पर अपने परिजनों को पंखे के ऊपर बेडशीट डालकर फंदा लगाने की फोटो सेंड किया था। उसने लिखा था कि मैं अब जा रहा हूं, मेरा अब कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद छात्र के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।