सहारनपुर। एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस वारंटी/वांछित/नशा तस्करी/वाहन चोर/चोर/गोकशी आदि मामलों में लिप्त अपराधियों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही कर रही हैं।
इसी कडी में थाना बड़गांव प्रभारी परविंदर पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक बनवारीलाल, भारत सिंह, रामप्रकाश, हैड कांस्टेबल सोनू कुमार व ऋषिपाल ने मुखबिर की सूचना पर दो अलग-अलग मामलो के वारंटी मुकेश पुत्र विनोद निवासी ग्राम चंदपुर, बड़गांव व नुरूदीन खान उर्फ कमाल पुत्र बदरूदीन खान निवासी शिवालिक जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।