लखनऊ। यूपी कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है. अभिषेक सिंह यूपी कैडर के वर्ष 2011 के आईएएस अधिकारी फरवरी 2023 से निलंबित चल रहे थे, उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। दुर्गा शक्ति नागपाल इस समय बांदा की डीएम हैं।
अभिषेक सिंह मूलत यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि निजी कारणों के चलते अभिषेक सिंह ने इस्तीफा दिया है, गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रेक्षक ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवा कर इंटरनेट मीडिया पर डालने के कारण चर्चा में आए थे।