कानपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत तीन स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने कानपुर मंडल समेत 44 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी किया है। लेकिन अन्य जनपदों में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम में आज कानपुर मंडल समेत प्रदेश के कई जनपदों में मंगलवार सुबह बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, कुशीनगर में बूंदाबांदी के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक कानपुर मंडल समेत प्रदेश के 44 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। जबकि प्रदेश के 25 जिलों में अभी भीषण गर्मी के साथ ही लू चलने की चेतावनी जारी की है।