Wednesday, January 22, 2025

डाक विभाग मतदाता पहचान पत्रों का वितरण व्यतिगत रूप से करे: मनीष कुमार वर्मा

नोएडा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद गौतमबुद्व नगर में 26 अप्रैल को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

 

समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि नोडल व सहायक अधिकारियों  को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे समय रहते पूरा करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपनी सभी तैयारियों को करेंगे।

 

 

उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मैनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी, स्वीप, कानून व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट, एमसीएमसी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलेट पेपर्स, पोस्टल बैलेट, मीडिया, कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत एवं वोटर हेल्पलाइन तथा ऑब्जर्व्स के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

 

उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए की वह अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाएं समय रहते सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं बूथ तक जाने वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण कर लें उसी के अनुरूप अपना रूट चार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिस पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचने में असुविधा न हो।

 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों से कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि पोस्टमैन के द्वारा पहचान पत्रों की डिलीवरी सही ढंग से नहीं की जा रही है। उनके द्वारा सोसाइटी में जाकर एक ही आदमी को इकट्ठे पहचान पत्र डिलीवर कर दिए जा रहे हैं, जिससे वोटर्स तक उनका पहचान पत्र नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने डाक विभाग का अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने सभी पोस्टमैन को निर्देशित करें कि उनके द्वारा किसी भी सोसाइटी में इकट्ठे पहचान-पत्र किसी को न सौंपे जाएं। मतदाताओं को उनके पहचान पत्र व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराए जायें।

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू.अ. बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!