Wednesday, January 22, 2025

प्रकाश पर्व : गुरु नानक देव ने बाबर के हमलों का क‍िया जमकर विरोध – योगी

लखनऊ। गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को यूपी की राजधानी के खालसा चौक, आलमबाग एवं गुरुद्वारा पटेल नगर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन क‍िया गया। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुरुनानक देव जी ने एक ओर बाबर के हमले का जमकर विरोध किया, वहीं दूसरी ओर हमें ईश्वर की आराधना के प्रति निरंतर प्रेरित किया और सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

 

मुज़फ्फरनगर में हादसे में कोहरे के कारण ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की दर्दनाक मौत

 

उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले मुख्यमंत्री आवास पर 550वें प्रकाश पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री आवास धन्य हो गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही परंपरा आगे चलकर भक्ति से शक्ति के तेज पुंज के रूप में बदल गई और गुरु गोविंद सिंह महाराज के नेतृत्व में इसे नए आयाम मिले। गुरु गोविंद सिंह जी और उनके चार साहिबजादों के बलिदान की गाथा से हर भारतवासी गौरवान्वित महसूस करता है।

 

शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !

 

इस पावन अवसर पर उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षा का स्मरण करते हुए समाज में शांति, सद्भाव और एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ये महान परंपराएं समाज और राष्ट्र को अपनी विरासत से जोड़ने और प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि अपनी विरासत और आदर्शों से प्रेरणा लेने वाला समाज ही सशक्त होता है और गुलामी से दूर रहता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के उच्च आदर्शों से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

 

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने जीवन भर सभी जाति, धर्म और संप्रदाय के बीच समानता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें सदैव प्रेम और करुणा का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने सिख समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके योगदान के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ कीर्तन में भाग लिया और गुरु नानक देव जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!