मेरठ। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए नामित नोडल अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम आयोजन के निर्देश दिए हैं। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
25 से 27 मार्च तक जनपद मुख्यालय, प्रत्येक विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। 25 मार्च को प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु आज अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत तथा प्राविधिक शिक्षा उप्र शासन/नोडल अधिकारी जनपद मेरठ नरेन्द्र भूषण द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च 2025 तक जनपद मुख्यालय, प्रत्येक विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सभी कार्यक्रम केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों को राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियो से जोडकर यूपीः भारत का ग्रोथ इंजन की थीम को केन्द्र में रखते हुये भव्यता के साथ आयोजित कराये जाये।
एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री होंगे। जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने सीडीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियो का दायित्व निर्धारित करते हुये कार्यक्रम का सफल आयोजन कराये।
जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष तथा केन्द्र सरकार के दस वर्ष की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं की समस्त विभागों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा। मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल, सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु पंजीकरण स्टाल तथा पारंपरिक व्यंजनों के प्रदर्शन हेतु फूड कोर्ट लगाया जायेगा। तीनों दिन विभिन्न महत्वूपर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञ वक्ताओं की विचार गोष्ठी आयोजित होगी।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।