मेरठ। मेरठ में सौरभ की हत्या के बाद कातिल पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के राज खुल रहे हैं। दोनों ने सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल में खूब मस्ती थी। मुस्कान ने होटल में कैब ड्राइवर के साथ प्रेमी साहिल का जन्मदिन मनाया। इस दौरान मुस्कान साहिल से प्यार जताते हुए भी दिखाई दे रही है। मुस्कान ने कैब चालक को व्हाट्सएप पर ऑडियो मेसेज भेजा था। ये बातें कैब चालक ने पुलिस को बताई है।
सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में रोजाना चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पति सौरभ राजपूत की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 10 मार्च को हिमाचल के कसोल में पहुंची थी। होटल पूर्णिमा में छह दिन तक रहे। इस दौरान बहुत कम बाहर निकले। पुलिस के मुताबिक, कमरा लेते समय प्रेमी साहिल ने मुस्कान को अपनी पत्नी बताया था। दोनों होटल के एक कमरे में रुके थे। स्टाफ से अधिक बातचीत नहीं करते थे। होटल स्टाफ के अनुसार, इन दोनों ने छह दिनों तक अपने कमरे की सफाई भी नहीं कराई। अपने कैब चालक के साथ गाड़ी से बाहर जाते थे, कुछ ही देर में वापस आ जाते थे। जांच में सामने आया कि इस दौरान मुस्कान ने साहिल का जन्मदिन मनाया था। इसके लिए कैब चालक से केक मंगाया।
मुस्कान की कैब चालक के साथ की गई चैटिंग और ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साहिल का जन्मदिन होली के दो दिन बाद 16 मार्च को था। मुस्कान ने शिमला के होटल में कैब ड्राइवर के साथ साहिल का जन्मदिन मनाया। इस दौरान मुस्कान साहिल से प्यार जताते हुए भी दिखाई दे रही है। मुस्कान ने कैब ड्राइवर को व्हाट्सएप पर ऑडियो मेसेज भेजा था।
यूपी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, थाने की जमीन पर ही किया कब्जा, पुलिस ने चलवाया बुलडोजर
मुस्कान ने ड्राइवर से कहा कि कहीं से भी केक ले आए। यह भी कहा कि उसे फोन न करे केवल मेसेज पर बता दें कि केक मिला या नहीं। अगर केक मिल जाए तो हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि हमारा ये सामान है, रख लो। माना जा रहा है कि मुस्कान इस तरह से केक मंगाकर जन्मदिन पर साहिल को सरप्राइज करना चाहती थी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शुक्ला पांच मार्च को हिमाचल प्रदेश गए थे। ब्रहमपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुस्कान और साहिल शहर के शिवा ट्रैवर्ल्स से कार बुक करा कर हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। वहां पर दोनों शिमला, मनाली, कसोल वैली आदि स्थानों पर ठहरे थे। 13 दिन बाद 17 मार्च को दोनों मेरठ लौटे थे।