गाजियाबाद। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा गाजियाबाद के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, वीसी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिक्षा विभाग विद्युत विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग तथा समस्त नगर पालिकाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रमुख सचिव द्वारा टैक्स वसूली को लेकर संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए जिसमें टैक्स वसूली की बढ़ोतरी से शहर विकास को जोड़ते हुए उपस्थित जनों को मोटिवेट भी किया। शहर के विकास संबंधित कई बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की जिसमें जन समस्याओं के निस्तारण हेतु गुणवत्ता पूर्वक मॉनिटरिंग पर जोर दिया गया। बेसिक शिक्षा स्कूलों को बढ़ावा देने के लिए भी निर्देश दिए गए शहर में गोबर बैंक बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए, डिजिटल लाइब्रेरी तथा वेंडिंग जोन पर बोल दिया गया, उपस्थित सभी विभागों को बैठक में विशेष रूप से गाजियाबाद को हरा भरा बनाए रखने के लिए ग्रीनरी को बढ़ावा देने के लिए मोटिवेट किया गयाl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के उपरांत नगर निगम के चल रहे कार्यों को देखा। जिसमें प्रमुख रूप से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया जो की शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के समीप बनाया जा रहा है निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर करदाई संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइनिंग सर्विसेज की टीम को कार्य रफ्तार से करने की निर्देश दिए। साथ ही आर्किटेक्ट व अन्य टीम से बातचीत करते हुए मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए, तथा 15 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया l इसके उपरांत राज नगर एक्सटेंशन में बनाए जा रहे सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया गया।
जिस पर चल रहे कार्यों को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की 14 फरवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। शहर हित में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर काफी लाभदायक होगा तथा मेडिकल में अन्य सुविधाओं से युक्त सीनियर सिटीजन केयर सेंटर सुविधाजनक बनाने की निर्देश दिए। इंदिरापुरम में चल रही टीएसटीपी के कार्यों को भी देखा 15 नवंबर की अंतिम दिनांक संबंधित टीम को दी वबैग के प्रोजेक्ट हेड अग्निमोहती द्वारा चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम करने की प्लानिंग है अवगत कराया गया l
प्रमुख सचिव नगर विकास ने कहा कि सरकारी चल रहे प्रोजेक्ट में भी प्लांटेशन का स्थान मुख्य रूप से रखा जाए अधिक से अधिक ग्रीनरी को बढ़ावा दिया जाए मियांवकी पद्धति से पौधारोपण किया जाए उपवन की योजना को बढ़ावा मिले निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त गाजियाबाद को चल रहे प्रोजेक्ट की अंतिम दिनांक तक कार्य पूर्ण करने के लिए समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के लिए भी कहा गया। मौके पर गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज, तथा जलकल विभाग की टीम से कामाख्या प्रसाद आनंद भी उपस्थित रहे l