Saturday, January 11, 2025

पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर प्रियंका गांधी ने साधा बड़ा निशाना

 

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत प्रचार पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री के जनसंपर्क (पीआर) पर भारी धनराशि खर्च की जा रही है, जबकि सरकार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) जैसी महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजनाओं को जारी रखने में विफल रही है।

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रियंका गांधी ने कहा कि 1963 में शुरू की गई यह छात्रवृत्ति योजना देश के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देती थी। लेकिन बीते तीन वर्षों से इसे रोक दिया गया है। उन्होंने एनटीएसई के निलंबन को छात्रों के अधिकारों और उनके भविष्य के साथ अन्याय बताया।

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुद को “आम इंसान” बताने के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री अब अपनी छवि सुधारने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को केंद्र सरकार द्वारा कमतर आंकने की कोशिश की जा रही है।

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कांग्रेस बाबा साहेब आंबेडकर के कथित अपमान के मुद्दे को और जोर देने के लिए आगामी 27 जनवरी को उनकी जन्मस्थली महू में “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान रैली आयोजित करने जा रही है।

यह रैली पहले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 27 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेता इस रैली में भाग लेंगे। रैली से “संविधान बचाओ पदयात्रा” की शुरुआत होगी, जो पूरे वर्षभर जारी रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!