नोएडा। न्यायालय के आदेश पर सूरजपुर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने देवला में प्लॉट दिलाने का झांसा दिया और 25 लाख रुपये बतौर बयाना हड़प लिए।
न्यायालय के अधिवक्ता राकेश शर्मा ने बताया कि जुनपत गांव निवासी रश्मि भाटी के परिवार के लोगों ने देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रकाश नौटियाल से कई प्लॉट खरीदे थे। इसके चलते प्रॉपर्टी डीलर पर भरोसा हो गया था।
उनके पति को भी डीलर ने देवला में 800 वर्ग गज का प्लॉट दिलाने का झांसा दिया, जिसका सौदा 64 लाख में तय हुआ। प्रकाश ने बतौर बयाना 25 लाख रुपये ले लिए और काफी दिन बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई।
इसी बीच उन्हें पता चला कि जिस प्लॉट को प्रॉपर्टी डीलर ने उन्हें दिखाया था, वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का है। उन्होंने डीलर से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन उनको न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।