मेरठ। मेरठ में 28 मई से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर शुरु किया जाएगा। पोलियो अभियान में पांच साल तक के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। ईंट भट्ठों, निर्माण स्थल, रेलवेस्टेशन व बस अड्डे पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि जनपद में 5.76 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य है। जो बच्चे 28 मई को दवा पीने से वंचित रह जाएंगे उनके लिए माप अप राउंड में दवा पिलाने की व्यवस्था की जाएगी। इस काम में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 1941 बूथ बनाए जाएंगे। 1408 टीमों का गठन किया गया है। अभियान के लिए 77 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। इसके अतिरिक्त 229 ट्रांजिट टीम भी बनायी गई हैं। अभियान के लिए 390 सुपरवाइजरों को लगाया जाएगा। अभियान में सहयोग करने के लिए यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ, और यूएनडीपी के प्रतिनिधि रहेंगे।