Monday, December 23, 2024

‘पुष्पा 2’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट: बड़ी संख्या में पटना पहुंची उत्साहित भीड़, टावर पर चढ़ी

पटना। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ का ट्रेलर आज लॉन्च होने को है। ऐसे में पटना में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहले से ही बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुट चुकी है। ब्लॉकबस्टर रही ‘पुष्पा’ की दूसरी किस्त को लेकर दर्शकों और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस का अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना के गांधी मैदान से कई वीडियोज सामने आए हैं, इसमें दर्शक टावर पर चढ़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही पूरा मैदान भीड़ से पटा हुआ है।

 

ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश

 

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को जानकारी देते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और ‘श्रीवल्ली’ रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी और कहा कि अब पटना में मिलते हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए पोस्‍टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया।

 

मुज़फ्फरनगर नगरपालिका में खरीदी जा रही एलईडी लाइटों का सैंपल फेल, BJP सभासद ने की थी शिकायत

 

इसके बाद से प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं। यह पोस्‍टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है। माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है, ‘‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 100 दिन शेष हैं। 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।” अपकमिंग तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

 

वहीं, नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय