गुवाहाटी। यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बरलर (79) के शानदार एवं तूफानी अर्धशतकों तथा शिमरॉन हेटमायर की नाबाद 39 रन की आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बना दिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने इस फैसले का फायदा उठाते हुए तूफानी शुरूआत की। जायसवाल ने खलील अहमद के पहले ओवर में पांच चौके जड़ते हुए 20 रन ठोक डाले। जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन ठोके। बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
कप्तान संजू सैमसन शून्य और रियान पराग सात रन बनाकर आउट हुए जबकि हेटमायर ने 21 गेंदों पर नाबाद 39 रन में एक चौका और चार छक्के उड़ाए।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाजों ने एक बड़े स्कोर के लिए स्टेज सेट कर दिया था लेकिन बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की, जिसमें पॉवेल और कुलदीप की अहम भूमिका रही। एक बार के लिए ऐसा लगा कि 200 अब दूर की कड़ी है लेकिन हिट-मायर ने कहा कि मैं हूं ना और टीम को 200 के काफी करीब पहुंचा दिया।