लखनऊ। योगी कैबिनेट में शामिल होने के बाद सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगाकर जाना। इससे दारोगा जी को तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा।
आपको बता दें कि फर्रूखाबाद में ऐसा नहीं हुआ। जिले के नवाबगंज पुलिस थाने में पीला गमछा डालकर पहुंचे राजभर की पार्टी के एक कार्यकर्ता की दारोगा ने हेकड़ी निकाल दी और गमछा-मोबाइल फोन रखवा लिया। इस घटना से नाराज सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सुभासपा कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज पुलिस थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियो ने थाने में बुलाकर अभद्र व्यवहार किया है। उन्होंने कार्यकर्ता का पीला गमछा और मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है। जिसको लेकर सुभासपा (SBSP) कार्यकर्ता थाने पर इकट्ठा हुए और थाना प्रभारी से कार्यशैली में सुधार की बात कही है।