गाजियाबाद। राजनगर सेक्टर 14 में बनाए गए वेस्ट से बेस्ट वंडर पार्क का उद्वाटन गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया। वेस्ट टू वंडर पार्क का उद्घाटन के दौरान कवि नगर जोन के सभी पार्षद उपस्थित रहे। वेस्ट से बेस्ट की मुहिम को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
राजनगर सेक्टर 14 विश्वनाथ मंदिर में वेस्ट से बेस्ट मुहिम को बढ़ावा देते हुए वेस्ट टू वंडर पार्क गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बनाया गया। जिसमें मंदिर विश्वनाथ समीप होने पर म्यूजिकल थीम वेस्ट टू वंडर पार्क को दी गई है। वेस्ट टू वंडर पार्क में वेस्ट का उपयोग करते हुए सितार, डमरू, तबला व अन्य वाद्य यंत्रों को इस्तेमाल पार्क की खूबसूरती बढ़ाने में किया गया है। नगर आयुक्त तथा सभी पार्षदों ने मिलकर रिबन काटते हुए औपचारिक तौर पर क्षेत्रवासियों को वेस्ट टू वंडर पार्क सौंपा। नगर आयुक्त ने उपस्थित सभी पार्षदों तथा क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं भी दी। नगर आयुक्त ने लोगों को घर में सृजित होने वाले वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए भी शहर वासियों से अपील की गई।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
कार्यक्रम में मनोज त्यागी पार्षद वार्ड 56, वार्ड 47 के पार्षद अमित, वार्ड 84 के पार्षद प्रवीण, आरडब्लूए पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, सक्षम हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एनजीओ की नमिता शर्मा व टीम उपस्थित रही।
मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना
वेस्ट से बेस्ट बनाने की मुहिम से जोड़ा
नमिता शर्मा ने बताया कि उन्होंने क्षेत्रवासियों को वेस्ट से बेस्ट बनाने की मुहिम के साथ जोड़ा है। राजनगर सेक्टर 14 की क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोगों ने वेस्ट टू वंडर पार्क की प्रशंसा करते हुए अन्य क्षेत्रों में भी वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए चर्चा की।