Tuesday, December 3, 2024

राशमी SDM के वाहन को ट्रेलर ने मारी टक्कर, गाड़ी के 3 पलटे खाने पर बाल बाल बची जान

चित्तौड़गढ़। जिले की राशमी एसडीएम के वाहन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। एसडीएम का वाहन तीन पलटी खाने के बाद डिवाइडर पर चढ़ कर साइन बोर्ड से टकरा कर रुक गया। इस हादसे में चालक व में एसडीएम दोनों को ही चोट लगी। घायल एसडीएम व चालक को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिला कलक्टर आलोक रंजन सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं। ट्रेलर चालक के संबंध में जांच की जा रही है। एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा होने की बात सामने आई है।

जानकारी में सामने आया कि राशमी एसडीएम अंजू शर्मा की मंगलवार को तबीयत खराब हुई तो वह जांच करवाने के लिए चित्तौड़गढ़ आई थी। यहां चित्तौड़गढ़ उपचार करवाने के बाद पुनः राशमी उपखंड मुख्यालय जा रही थी। चित्तौड़गढ़-कपासन मार्ग स्थित नो मिल चौराहे के यहां पर यह हादसा हुआ। राशमी एसडीएम अंजू शर्मा के सरकारी वाहन को चालक चला रहा था। चौराहे के यहां पर आगे चल रहे बाइक सवार ने अपने वाहन को अचानक धीरे कर दिया। इसे बचाने के प्रयास में सरकारी वाहन को चालक ने धीरे कर साइड से निकलने का प्रयास किया।

लेकिन इसी दौरान पीछे तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। इससे सरकारी वाहन असंतुलित होकर पलटी खा गया। तीन पलटी खाते हुवे कार डिवाइडर पर चढ़ गई तथा यहां लगे साइन बोर्ड से टकरा कर रुक गई। इससे गंभीर हादसा होने से टल गया। हादसे में उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा तथा चालक के भी चोट लगी है। तत्काल आसपास के लोगों ने इन्हें संभाला और उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां दोनों का ही उपचार किया गया।

इधर, हादसे की जानकारी मिली तो चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर आलोक रंजन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन प्रभा गौतम, तहसीलदार गजराज मीणा, बस्सी तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। जिला कलक्टर ने राशमी एसडीएम अंजू शर्मा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और चिकित्सकों को जांच कर उपचार के निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी के स्वास्थ्य की जांच के बाद प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं चालक को भी मामूली चोटे आई है। इस संबंध में चालक की ओर से चंदेरिया थाने में रिपोर्ट दी जा रहीचे। इधर, जानकारी मिली है कि ट्रेलर खाली था और चित्तौड़गढ़ से कपासन की ओर जा रहा था। हादसा होने के बाद एक वाहन के चालक ने इसका पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर इसे रुकवा दिया था। इसका फोटो खींच कर प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया है। इसके नंबरों के आधार पर पुलिस थाने में रिपोर्ट चालक की ओर से दी जाएगी। वहीं गंभीर हादसा नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय