नोएडा । थाना नॉलेज पार्क मनी ट्रांसफर का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति से 9 जुलाई को हई लूटपाट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। इसके दो साथियों को पुलिस ने पूर्व में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के कोडली मार्केट में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले एक व्यक्ति की दुकान में 9 जुलाई को घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने 35 हजार रुपए की लूट की थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 21 अक्टूबर को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश बलराम और शाहरुख खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी थी। इनके पास से पुलिस ने नगदी और अवैध हथियार बरामद किया था।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल राहुल पुत्र जाकिर तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।