मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर एसपी ट्रैफिक, एसपी लाइन, एसपी देहात और एसपी सिटी की मौजूदगी में दंगा नियंत्रण परेड का अभ्यास कराया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक,समस्त सीओ जनपद मेरठ तथा देहात क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों व पुलिस लाईन के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण का दंगा नियन्त्रण परेड का अभ्यास कराया गया।
दंगा नियन्त्रण परेड में समस्त पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगणों को पुलिस रेगुलेशन के पैरा न0-70 में निहित प्राविधानों एवं सीआरपीसी की धारा-129, 130, 131 के अर्न्तगत विधि विरूद्व सम्मलेन को तितर-बितर करने व दंगाईयों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु निम्नांनुसार टीम गठित की गयी। एलआईयू, नागरिक पुलिस, घुडसवार पुलिस, फायर सर्विस,लाठी पार्टी, अश्रु गैस पार्टी,फायरिंग पार्टी, फस्ट एडं पार्टी, फोटोग्राफी पार्टी, रिजर्व पार्टी को गठित टीमों से उनके अलग-अलग कर्तव्यों से अवगत कराकर दंगे के दौरान की जाने वाली विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उससे निपटने का अभ्यास कराया।
दंगा नियन्त्रण परेड अभ्यास के दौरान टीमों द्वारा टीएस सैल एन खोखा-20, टीएस ग्रनेड खोखा रिंग-09, स्टन ग्रनेड खोखा रिंग-19, 5.56 एमएम ब्लैक खोखा-04, 303 ब्लैक खोखा-01, प्लास्टिक पैलेट्स-01 एम्यूनेश,म्यूनेशन का प्रयोग किया गया। दंगा नियन्त्रण ड्रिल का संचालन व सम्बन्धित टीमों का गठन हरपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन, मेरठ द्वारा किया गया।