नोएडा। नोएडा में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 6 पुलिस कार्यालयों एवं 2 पुलिस थानों में शिकायतकर्ताओं व अंगुतकों को स्वच्छ पेयजल सुविधा मुहैया कराने के मकसद से आरओ वाटर कूलर एवं महिलाओं की सुविधा के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन व इंसीनरेटर लगा दिया है।
गौतमबुद्व नगर की पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आगंतुकों व शिकायतकर्ताओं के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा भेंट किए गए आरओ वाटर कूलर का आज शुभारंभ किया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इंडियन मिल कॉरपोरेशन द्वारा स्वच्छ मिशन के अंतर्गत 6 पुलिस कार्यालय एवं दो पुलिस थानों में शिकायतकर्ताओं व अंगुतकों को स्वच्छ पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए आरो वाटर कूलर एवं महिलाओं की सुविधा हेतु सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन व इंसीनरेटर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आम लोगों तथा अन्य कंपनियों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्रेरणा लेकर स्वच्छता अभियान में एक साथ मिलकर जनहित में कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा सुश्री प्रीत यादव, अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहें।