खतौली। अनुबंधित रोडवेज बसों के चालकों द्वारा एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में एक बाईक सवार युवक बाल-बाल बचा। इससे आक्रोशित गांव भैंसी के प्रधान अमित अहलावत ने मौके पर हंगामा करके बस चालकों की हिमाकत से रोडवेज के आला अधिकारियों को अवगत कराकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।
मौके पर आए खतौली डिपो के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देने पर मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मुजफ्फरनगर से खतौली की ओर आ रही दो अनुबंधित रोडवेज बसों के चालकों ने भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र पिकेट इंटर कॉलेज के सामने एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगाई। तेज़ गति दो बसों के सड़क पर दौडऩे के दौरान एक बाईक सवार युवक इनकी चपेट मे आने से बाल बाल बचा।
गांव प्रधान भैंसी अमित अहलावत ने दोनों बसों को रोककर इनके चालकों को जमकर क्लास लेने के साथ ही इनकी हिमाकत से आला अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे खतौली डिपो के वरिष्ठ अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया। बताया गया कि रोडवेज ने दोनो अनुबंधित बसों के मालिकों को इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है।