मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शनिवार को रोटरी क्लब समर्पण ने लाला जगदीश प्रसाद विद्या मंदिर जानसठ रोड पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।
क्लब अध्यक्ष रो संदीप मित्तल और सचिव रो विकास भार्गव ने कहा कि वृक्ष है तो जीवन है। प्रकृति ने हमें वो हर चीज मुफ़्त में उपलब्ध कराई है जो हमारे जीवन क़े लिए अति आवश्यक है। फिर चाहे वो ऑक्सीजन, हवा, पानी कुछ भी हो* स्कूल मे सभी सदस्यो ने वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम मे रो नीरज कौशिक, रो अतलेश गोयल,रो संदीप कुमार, एवं क्लब के माननीय सदस्य उपस्थित रहे।