Sunday, April 27, 2025

शामली में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर किया गया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

 

 

[irp cats=”24”]

 

शामली। जनपद में महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ महाराजा सूरजमल बलिदान दिवस के कार्यक्रम में खाप चौधरियों सहित जनपद के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने महाराजा सूरजमल को नमन करते हुए उनके आदर्श पर चलने का संकल्प लिया।

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

आपको बता दें कि कांधला क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर में बुधवार को समाजसेवी शिवम् जावला द्वारा अपने सहयोगियों के साथ महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया।इस दौरान कार्यक्रम में खाप चौधरियों सहित जनपद के कई गणमान्य लोगो ने शिरकत की और सभी ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में एक के बाद एक वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल के जीवन पर प्रकाश डाला।

 

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

 

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक शिवम् जावला ने बताया कि वह इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई महीनों से तैयारियों में जुटे हुए थे और आज इस महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर इस कार्यक्रम व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जहा आसपास के धावकों में दौड़ प्रतियोगिता को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है और युवा बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले रहे है।दौड़ प्रतियोगिता में जीतने वाले धावकों को पुरुस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

 

मुजफ्फरनगर से मेरठ हाईवे बनेगा 6 लेन, मंसूरपुर-कूकड़ा मार्ग पर बनेगा पुल, संधावली पुल के पास बढ़ेगी चौड़ाई !

उन्होंने कहा कि आजकल युवाओं में नशे का चलन जोरों पर है जिसे देखते हुए महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।जिससे हमारे युवा अपनी महान हस्तियों के बारे में भी जान सके और खेलो की तरफ अग्रसर होकर नशे की तरफ न बहके।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बाइट — शिवम् जावला ( समाजसेवी)

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय