सहारनपुर बेहट। बरसात के मौसम को देखते हुए प्रशासन व सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से उप जिलाधिकारी दीपक कुमार एवं बेहट सीओ रुचि गुप्ता तथा मंदिर व्यवस्थापक वर आदित्य प्रताप सिंह राणा ने बाढ़ चौकियों एवं अचानक आने वाले पानी से बचाव के लिए मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया।
सोमवार को उप जिलाधिकारी दीपक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता, तहसीलदार प्रकाश सिंह मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। बाढ़ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से बनाई गई बाढ़ चौकियों निरीक्षण किया गया तथा बाढ़ चौकी एवं मेला परिक्षेत्र में लगाए गए सायरनों को बजा कर देखा गया। मालूम हो कि 51 सिद्धपीठों में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी का मंदिर है। जो कि शिवालिक पहाड़ियों के मध्य स्थित हैं। वर्ष में सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में तीन बड़े मेलें लगते हैं।
मां शाकंभरी देवी के दर्शनों के लिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु कारों, बसों, ट्रैक्टर ट्राली, मोटरसाइकिलों के साथ साथ पैदल अलग-अलग टोलियां बनाकर आते हैं। बरसात के मौसम में माता के श्रद्धालुओं को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता हैं। मंदिर के सामने से बहने वाली बरसाती सहंसरा खोल में बाढ़ का तेज बहाव आने से श्रद्धालुओं को अपनी जान माल का भी नुकसान उठाना पड़ता हैं। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है इसी को लेकर तहसील प्रशासन व मंदिर व्यवस्थापक अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार अनिल कुमार, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, शाकंभरी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रात में न करें मां शाकंभरी के दर्शन -आदित्य
बेहट। सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक कुंवर कुंवर आदित्य प्रताप सिंह राणा ने प्रशासन से बाबा भूरादेव मंदिर से लेकर मां शाकंभरी देवी मंदिर लाइटों की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। मंदिर व्यवस्थापक ने मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि बरसात के दिनों में मौसम को देखकर ही मां शाकंभरी के दर्शनों को आए। उन्होंने श्रद्धालुओं से यह भी अपील की कि वह रात में दर्शन ना करें।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्रशासन पूरी तरह तैयार-एसडीएम
बेहट। उप जिलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में शाकंभरी खोल में अचानक आने वाले पानी से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है बाढ़ से बचाव के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चार अमीनों की तैनाती रहेंगी।