सहारनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दोषी पाते हुए नशा तस्कर को तीन साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 30 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया है।
https://royalbulletin.in/electricity-workers-are-making-educated-in-muzaffarnagar-educated-by-bharat-singhal-huts/307810
मामले के अनुसार, एक अप्रैल 2022 को थाना फतेहपुर ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर आसिफ निवासी गंदेवडा को पकड़ा था। उसके पास से 250 ग्राम चरस बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर सशक्त पैरवी की थी। तब से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या- 11 की कोर्ट में मामला विचाराधीन रहा। कोर्ट ने नशा तस्कर आसिफ को दोषी पाते हुए तीन साल की सजा सुनाते हुए 30 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है।