Sunday, April 6, 2025

‘समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी सनातन विरोधी’- बृजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी सनातन विरोधी हैं” और उन्होंने हिंदू आस्था का अपमान किया है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

दरअसल, हाल ही में ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देते हुए इसे “मृत्यु कुंभ” कहा था। उनके इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है। बृजेश पाठक ने कहा कि “महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहकर ममता बनर्जी ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान किया है।”

नयी दिल्ली में संस्कृत विश्वविद्यालय में पं. सीताराम चतुर्वेदी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ सफल समापन

उन्होंने आगे कहा, “समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। इन्हें सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। ये सिर्फ वोट बैंक के लिए हिंदू संस्कृति पर निशाना साधते हैं। लेकिन जनता इनको सबक सिखाएगी।”

 

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बैंक्वेट हॉल के लिए जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक मार्गों पर नहीं होनी चाहिए पार्किंग !

इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि “अखिलेश और ममता को सिर्फ माफिया, मोहर्रम, मौलाना और मुस्लिम तुष्टीकरण पसंद है।” उन्होंने ममता बनर्जी से देश की जनता से माफी मांगने की भी मांग की।

बृजेश पाठक ने कहा कि “महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी को इसमें खोट नजर आ रही है, लेकिन जनता इसका जवाब जरूर देगी।”

 

हालांकि, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि “भाजपा सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काकर राजनीति करना चाहती है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय