संभल। जिले में हुई हिंसा के चार मामलों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिंसा से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच अभी भी जारी है और जल्द ही बाकी मामलों में भी कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर ठगी, युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
संभल में कुछ समय पहले हुई हिंसा के दौरान पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई थीं। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था और विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए थे।
देशवाल खाप चौधरी की शोक सभा में पहुचे खाप चौधरियों ने दी श्रद्धांजलि, शरणवीर सिंह बने नए चौधरी
संभल पुलिस ने बताया कि हिंसा से जुड़े चार अलग-अलग मामलों में विस्तृत जांच के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। चार्जशीट में आरोपियों की भूमिका, उनके खिलाफ मौजूद सबूत और गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में लूट की वारदात का हुआ खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, जेल भेजा
पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि अभी भी कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है, और इस मामले में CCTV फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही, पुलिस अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई करने की तैयारी में है।
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। वहीं, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है।