सहारनपुर। भाकियू अखंड के कार्यक्रम में हकीकतनगर निवासी संजीव चौधरी को सहारनपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जानसठ में एसडीएम ने छह अस्पतालों में मारा छापा, एक हॉस्पिटल किया गया सील
एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कसाना ने बताया कि जिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए शराफत अली को जिला उपाध्यक्ष, चौधरी योगेश को जिला महासचिव, अरुण कुमार को जिला सचिव, शैंकी चौहान को जिला कोषाध्यक्ष और चौधरी फरमान को संगठन का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।