Sunday, April 27, 2025

मेरठ में विभिन्न स्थानों पर हुआ पौधारोपण, ग्राम प्रधानों ने किया सहयोग

मेरठ। प्रदेश शासन द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में गत वर्षों की भांति वर्ष 2023 में दिनांक 1 जुलाई से 07 जुलाई 2023 तक वन महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर आज ग्राम प्रधान रामपुर मोती द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत अच्छी पहल करते हुए ग्राम रामपुर मोती में खेल के मैदान के चारों ओर फलदार व छायादार पौधों का रोपण कराया गया।

जिससे कि भविष्य में ये पौधे परिपक्व होकर फल देने के साथ-साथ छाया एवं आक्सीजन का श्रोत बन सके। इसी के साथ ही एक अच्छी बायोडायवर्सिटी ग्राम के लिए तैयार हो सके। इस अवसर पर गौरव चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत, मेरठ, राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक मेरठ, मदन सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ एवं आस-पास के 15-20 ग्राम प्रधानों के साथ लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा वन महोत्सव के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। रोपण के दौरान बरसात के बावजूद स्थानीय ग्राम प्रधानों एवं उपस्थित व्यक्तियों द्वारा रोपण का कार्य किया गया।

सरधना तहसील के अन्तर्गत रेड रोज पब्लिक स्कूल, बेगमाबाद में अतुल प्रधान, विधायक सरधना की उपस्थिति में पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस-पास के लगभग 10-12 ग्राम प्रधानों एवं अन्य उपस्थित व्यक्तियों द्वारा लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया । उक्त कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से कुलदीप सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं सौरभ अवस्थी वन दरोगा भी उपस्थित रहे।
दिनांक 5 जुलाई को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में विभिन्न स्वसेवी संस्थाओं एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय