मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि 20 करोड़ रुपये न देने पर हम गोली मार देंगे। पुलिस के मुताबिक, मुकेश अंबानी को धमकी भरा ई-मेल 27 अक्टूबर को मिला। मुंबई के गामदेवी थाने में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले ने ई-मेल में लिखा है कि उसके पास सबसे अच्छे शार्प शूटर्स हैं। पैसे नहीं मिले तो वह उन्हें मार देगा। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।