Sunday, May 19, 2024

मध्य प्रदेश के सीधी की घटना शर्मनाक, अपराधी की सम्पत्ति जब्त हो : मायावती

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना को अति-शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी के खिलाफ वहां की सरकार को एनएसए के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। उसकी सम्पत्ति जब्त कर लेना चाहिए।

यह बातें बसपा प्रमुख मायावती ने बुधवार को अपने अधिकारी एकाउंट से ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी दलित युवक पर स्थानीय दबंग द्वारा पेशाब करना अमानवीय कृत्य है, इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा है कि इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना, इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने मांग किया है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को इस सम्बंध में मुजरिम को बचाने एवं उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उसके खिलाफ केवल एनएसए ही नहीं, बल्कि उसकी सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं।

इससे पहले मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी इस मामले में ट्वीट कर मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा था कि ‘मध्य प्रदेश में एक गरीब आदिवासी लड़के पर पेशाब करने का बेहद अमानवीय और घिनौनी वीडियो सामने आया है। ये घटना एमपी की कानून व्यवस्था का हाल बयां करती है। जहां कमजोर की कोई सुनवाई नहीं है। आरोपी व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित को स्वास्थ्य जांच और संरक्षण प्रदान किया जाए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय