शामली में पंचायत चुनाव मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की सुधार की गुहार
शामली: जिले के कैराना विकास खंड के ग्राम पांवटीकला में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार करने में गंभीर लापरवाही सामने आई है। ग्राम प्रधान पति जावेद अली एवं अन्य ग्रामवासियों ने भारतीय किसान यूनियन (क्राति) के पदाधिकारियों के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर इसकी शिकायत की है।
वही भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) के रियान चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि जब उन्होंने BLO से इस संबंध में शिकायत की तो BLO ने स्पष्ट कह दिया कि उन्होंने जो सूची फाइनल कर दी है, वही रहेगी और अब कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। शिकायतकर्ताओं ने गायब नामों, डुप्लिकेट एवं बाहर के व्यक्तियों की संलग्न सूची भी ज्ञापन के साथ प्रस्तुत की है। ज्ञापन में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि मतदाता सूची में आवश्यक सुधार कराने की कृपा करें।
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2025-26 की तैयारियां चल रही हैं और कई जिलों से मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आ रही हैं।
देखें पूरा वीडियो...
