शामली। जिले की शामली तहसील क्षेत्र के ग्राम बलवा निवासी कुछ ग्रामीणों ने एक परिवार की वोटर लिस्ट में दोहरी एंट्री का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके चाचा का परिवार अब शामली शहर में रहता है, लेकिन उनकी वोट गांव बलवा की लिस्ट में भी दर्ज है, जिसे हटाया जाना चाहिए।
ज्ञापन में साबिर चौहान, जाबिर चौहान पुत्रगण जमशेद निवासी ग्राम बलवा तहसील व जिला शामली ने बताया कि उनका मूल निवास ग्राम बलवा है। उनके चाचा मुस्तकीम पुत्र केशुदीन ने वर्ष 2013 में गांव बलवा में अपना मकान बेच दिया था और उसके बाद वे शामली के मोहल्ला तिमरशाह नानूपुरा में रहने लगे, जहां उनका मकान नंबर 806 है। परंतु आज तक उनकी वोट तिमरशाह नानूपुरा शामली में दर्ज होने के बावजूद गांव बलवा से नहीं काटी गई है।
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके चाचा हर चुनाव में गांव बलवा आकर वोट डालते चले आ रहे हैं, जबकि अब गांव में उनका कोई पैतृक मकान अथवा प्लॉट नहीं है और न ही कोई तथ्य है। शामली में उनके परिवार की वोट पहले से बनी हुई है।
ज्ञापन दिनांक 26 दिसंबर 2026 में प्रार्थियों ने उपजिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि गांव बलवा से चाचा के परिवार की वोट काटने के आदेश पारित किए जाएं।
यह मामला मतदाता सूची में दोहरी एंट्री और अनियमितताओं को उजागर करता है, जो चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है। शामली जिले में पंचायत एवं स्थानीय चुनावों की तैयारियां चल रही हैं, ऐसे में प्रशासन से इस शिकायत पर त्वरित जांच और कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।