शामली में कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में अनियमितताओं को लेकर निर्वाचन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा
शामली। जिला कांग्रेस कमेटी शामली के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एसआईआर प्रक्रिया के प्रथम चरण के उपरांत जारी प्रारंभिक मतदाता सूचियों में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए निर्वाचन कार्यालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 6 जनवरी को जारी की गई मतदाता सूचियां संदेहास्पद प्रविष्टियों से भरी हुई हैं, जिससे निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर पूर्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रमाण सहित आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। वही परिस्थितियां जनपद शामली में भी देखने को मिल रही हैं। ज्ञापन में बताया गया कि मोहल्ला कलंदरशाह में एक ही मकान में अस्वाभाविक रूप से अत्यधिक संख्या में मतदाता दर्ज हैं। मकान संख्या 43 में 32 मतदाता तथा मकान संख्या 116 में 114 मतदाता दर्ज पाए गए हैं। यदि उप-मकान संख्याएं जोड़ी जाएं तो एक ही मकान में मतदाताओं की संख्या 257 तक पहुंच रही है, जो अत्यंत संदेहास्पद है। इसी मोहल्ले में एक अन्य मकान में 45 मतदाता दर्ज होने की बात भी कही गई। कांग्रेस ने बड़ी संख्या में मकान संख्या 0 या 00 पर दर्ज मतदाताओं पर भी आपत्ति जताई। घेर बुखारी, गुजरातियान वार्ड सहित विभिन्न क्षेत्रों में अब तक 100 से अधिक ऐसे मतदाता सामने आए हैं जिनकी मकान संख्या शून्य दर्शाई गई है।
इसके अलावा ग्राम भाजू में मकान संख्या से संबंधित गंभीर त्रुटियां, ग्राम कुड़ाना एवं भिक्का माजरा में कई मतदाताओं के पहचान पत्रों पर फोटो का अभाव, तथा कुछ स्थानों पर एक ही मकान में अलग-अलग धर्मों के मतदाताओं की संदिग्ध प्रविष्टियों का भी उल्लेख किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दयानंद नगर के मकान संख्या 232 में 89 मतदाताओं की प्रविष्टि को लेकर पहले ही समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित हो चुकी है। अब तक शामली विधानसभा क्षेत्र की लगभग 46 मतदाता सूचियों में इस प्रकार की गंभीर त्रुटियां पाई गई हैं।
कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की महिला जिला उपाध्यक्ष डॉ. नसरीन तथा जिला महासचिव पुनीत शर्मा के परिजनों के नाम भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं पाए गए हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र राघव, जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान, निर्भय सिंह, सन्नी गुप्ता मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
