शामली में अंतरराज्यीय नशा तस्करी का भंडाफोड़, नेपाल से अफीम लाकर पंजाब और यूपी में कर रहे थे सप्लाई

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरनेव, अंग्रेज सिंह, गुरप्रीत और नरवेल के रूप में हुई है, जो सभी जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। यह गिरोह नेपाल से अफीम की तस्करी कर उसे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में सप्लाई करता था।
पुलिस को इनके पास से एक स्कोडा कार भी मिली है, जिस पर 'एडवोकेट' का फर्जी टैग लगा हुआ था। इससे स्पष्ट होता है कि ये तस्कर पुलिस की निगरानी से बचने के लिए पेशेवर रणनीति अपनाते थे।
एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के निर्देशन में चल रहे 'ऑपरेशन सवेरा' के तहत की गई है, जो नशा तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है और जिन भी लोगों की संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और नशे की बड़ी खेपों को नेपाल सीमा से लेकर भारत के विभिन्न राज्यों तक पहुंचाता था। अब इनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।