पुलिस की पाठशाला: शामली में 'स्पेल' (SPEL) कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू, छात्र सीखेंगे कानून के गुर
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (SPEL) के तृतीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था और सामाजिक जिम्मेदारियों की व्यावहारिक जानकारी देना है।
इस दौरान छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यशैली, यातायात नियम, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं और सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षकों द्वारा सत्र आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत पर पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक एस.पी सिह, अपर पुलिस अधीक्षक सोमेश शुक्ला क्षेत्राधिकारी अपेक्षा सिंह , कोतवाली प्रभारी सचिन शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ अर्शी खान, सहायक नोडल अधिकारी संजीव भटनागर साइबर थाना प्रभारी सीमा शर्मा शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।
देखें पूरा वीडियो...
