मुंबई। मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस मामले के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता के बेटे मिहिर शाह को पकड़ने के लिए 11 टीम गठित करने के साथ अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया था। आखिरकार मंगलवार को पुलिस को आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
बता दें कि सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह पर अपनी तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार से एक महिला को कुचलने का आरोप है। 24 वर्षीय मिहिर ने रविवार (सात जुलाई) सुबह अपनी सफेद बीएमडब्ल्यू से वर्ली के अटरिया मॉल के पास एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी। स्कूटर प्रदीप नखवा (50) चला रहे थे और पीछे उनकी पत्नी कावेरी (45) बैठी थीं। हादसे में क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने दुर्घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर बरामद किया। जुहू में एक पार्टी में भाग लेने के बाद मिहिर लौट रहा था। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। वहीं अब पुलिस ने मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया है।