गाजियाबाद। इंदिरापुरम के कनावनी से 20 जुलाई की रात रिंकू मेहता की छह माह की बेटी परी का अपहरण पड़ोस के उस्मान के घर आई उसकी बुआ इदन खातून उर्फ रूबीना उर्फ नूरजहां ने किया था। पुलिस ने रात साढ़े बारह बजे इतन को वसुंधरा से गिरफ्तार कर परी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि इदन दुष्कर्म के मामले में अपने बेटे वसीम को जेल से छुड़ाने के लिए टोने-टोटके के चक्कर में पड़ी हुई है। इसी चक्कर में आकर उसने बच्ची को अगवा किया।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देवरिया के मलई थाना क्षेत्र के मगाही गांव की निवासी इदन ने पूछताछ में बताया कि उससे किसी महिला ने कहा था कि अगर कोई मौलवी उसके बेटे के लिए दुआ कर दे तो वह जेल से छूट सकता है। दुआ कराने से पहले किसी बच्ची से मौलवी का सजदा (सिर झुकाना) कराना होगा।
इदन का कहना था कि वह काफी दिनों से बच्ची की तलाश में थी। उसे जैसे ही रिंकू की बेटी दिखाई दी, उसने सोच लिया कि इसका अपहरण करना है।