नई दिल्ली। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आज लगातार सुस्ती बनी नजर आ रही है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 में शामिल क्रिप्टो करेंसीज में से सिर्फ 2 मामूली बढ़त के साथ ग्रीन जोन में कारोबार करती नजर आ रही हैं, जबकि बिटकॉइन और एथेरियम समेत शेष 8 क्रिप्टो करेंसीज गिरावट के साथ रेड जोन में कारोबार कर रही हैं।
भारत में क्रिप्टो करेंसी का कारोबार करने वाली अधिकृत कंपनी कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमत 0.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,375.04 डॉलर यानी 22.42 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी। इसी तरह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आभासी मुद्रा एथेरियम की कीमत 0.18 प्रतिशत टूट कर 1,845.72 डॉलर के स्तर पर आ गई थी।
बिटकॉइन और एथेरियम के अलावा अन्य प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज में टेथर 0.06 प्रतिशत, बीएनबी 0.11 प्रतिशत, कार्डानो 0.15 प्रतिशत, डोजेकॉइन 1.54 प्रतिशत, सोलाना 1.02 प्रतिशत और ट्रॉन 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, एक्सआरपी 0.07 प्रतिशत और यूएसडी कॉइन 0.01 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
अगर ओवरऑल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की बात करें, तो पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टो करेंसी के ग्लोबल मार्केट कैप में 0.02 प्रतिशत की कमजोरी आई है। फिलहाल क्रिप्टो करेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ डॉलर यानी करीब 97.25 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
मार्केट में सुस्ती के बावजूद 24 घंटे के कारोबार के दौरान क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लेन-देन में तेजी आई है। इस अवधि में करीब 2,477 करोड़ डॉलर यानी करीब 2.06 लाख करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टो करेंसी की लेन देन हुई है। पिछले 1 दिन की तुलना में लेन देन का ये स्तर 52.85 प्रतिशत अधिक रहा है। आज के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद क्रिप्टो करेंसी मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी भी 0.01 प्रतिशत बढ़ कर 48.71 प्रतिशत हो गई है।