सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा ने कलेक्ट्रेट सभागार में इलैक्ट्रोनिक मीडिया सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कानून व्यवस्था, शांति और सद्भाव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए चर्चा की गई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने कहा कि उनको जनपद की मीडिया पर बहुत भरोसा है, आगे भी अपेक्षा करते है कि मीडिया का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। इलेक्ट्रोनिक मीडिया सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व डॉ विपिन ताड़ा को आश्वस्त किया कि जिले में शांति एवं सद्भाव को बनाये रखने में उनकी भूमिका हमेशा सकारात्मक रहेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा ने कहा कि आज के संवाद के माध्यम से आपसी समन्वय को बढावा मिलेगा और समाज को सकारात्मक रूप से दिशा निर्देशन करने में आप बेहतर भूमिका के साथ पुलिस-जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न घटकों से कहा कि ऐसे लोगों पर भी पैनी निगाह है, जो तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से समाज के सामने पेश कर माहौल को खराब करने की कोशिश करते है।
- Advertisement -