गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र के एक जिम में महिला साॅफ्टवेयर इंजीनियर से छेड़छाड़ की गई। आरोप जिम के कर्मचारी पर है। नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली साॅफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा
साॅफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने बताया कि वह 18 मार्च को जिम में गई थीं। जिम में यह उनका पहला ही दिन था। वहां मौजूद कर्मचारी विशाल ने कहा कि आपको रजिस्टर में एंट्री करानी होगी। एंट्री के बहाने वह जिम में ही बने दफ्तर में ले गया। उसने दरवाजा बंद कर लिया और छेड़खानी की। साॅफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने एफआईआर में बताया कि वह किसी तरह दरवाजा खोलकर वहां से निकलीं। उन्होंने जिम ट्रेनर व जिम मालिक को छेड़छाड़ के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि वह दो-तीन दिन पहले ही नौकरी पर लगा था। वह मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। काफी समय से क्षेत्र में ही शिव चौक इलाके में रह रहा है। बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिम के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।