वाराणसी । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने सोमवार शाम को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई।
यूपी में गन्ना किसानों को बड़ा झटका, नहीं बढ़ेगा गन्ना मूल्य, शहीद सैनिक के भाई को भी अब मिलेगी अनकुंपा पर नौकरी
बाबा के दरबार में गृहमंत्री की पत्नी ने विधि विधान से दर्शन पूजन किया। गृह मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारियों और वाराणसी महापौर अशोक तिवारी के साथ मंदिर पहुंचीं सोनल शाह का मंदिर न्यास के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। मंदिर में आने-जाने के दौरान गृहमंत्री के पत्नी की सुरक्षा में पुलिस अफसर भी मुस्तैद रहे। बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग के दर्शन पूजन के बाद गृहमंत्री की पत्नी प्रफुल्लित दिखी।