मुज़फ़्फ़रनगर। जिले में 19 अप्रैल को लोकसभा 2024 के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के पश्चात जिलाधिकारी व एसएसपी की देख रेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम को नवीन मंडी स्थल पर स्ट्रांग रूम में रखा गया है,जहां पर लगातार जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
जिलाधिकारी व एसएसपी के द्वारा ईवीएम स्ट्रांग रूम के चारों तरफ बैरिगेटिंग की गई है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है,जिससे कोई भी ईवीएम के साथ छेड़खानी ना कर सके,लेकिन जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में सपा व बसपा प्रत्याशियों एवं समर्थकों को भाजपा सरकार पर भरोसा नही है,दोनों पार्टियों के जिम्मेदार लोगों ने नवीन मंडी स्थल के बाहर अपने अपने कैम्प लगा खुद ईवीएम की सुरक्षा कर रहे है,लगातार दिन व रात के समय खुद जिम्मेदारी संभालते हुए ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा कर रहे है।