मुजफ्फरनगर। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक बन्धुओं की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई। और शहीद स्थान एवं शहीद पार्क पर साफ सफाई बैंक से संबंधित शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने सैनिक बंधुओं के विभिन्न मांगो और समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्रों को ध्यान से सुना और उनको सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते निस्तारित कराने के निर्देश दिए हैं।