वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट को मिली बड़ी उम्मीद
आज हम बात कर रहे हैं भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान Vaibhav Suryavanshi की जिनका बल्ला अंडर 19 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आग उगलता नजर आया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वैभव ने ऐसी कप्तानी पारी खेली जिसने हर भारतीय फैन का दिल जीत लिया। बतौर कप्तान यह उनका पहला शतक रहा और खास बात यह रही कि उन्होंने इसे अपने आक्रामक अंदाज में पूरा किया। मैदान पर चौकों से ज्यादा छक्कों की गूंज सुनाई दी और विरोधी गेंदबाज पूरी तरह दबाव में दिखे।
कप्तान की तूफानी शतकीय पारी
साउथ अफ्रीका दौरे पर छोड़ी कप्तानी की छाप
वैभव सूर्यवंशी के लिए साउथ अफ्रीका का यह दौरा बेहद यादगार रहा। यह उनका पहला साउथ अफ्रीका दौरा था और इसी दौरे में उन्होंने बतौर कप्तान खुद को साबित किया। अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज का समापन उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ किया। तीन मैचों की अंडर 19 वनडे सीरीज में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 206 रन बनाए। उनका औसत 103 रहा जो उनकी निरंतरता और क्लास को दिखाता है। विदेशी परिस्थितियों में इस तरह का प्रदर्शन किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
वर्ल्ड कप से पहले बढ़ा भरोसा
15 जनवरी से अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। इस बार टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा जहां की परिस्थितियां साउथ अफ्रीका से मिलती जुलती मानी जाती हैं। ऐसे में वैभव सूर्यवंशी का अफ्रीकी धरती पर शानदार फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत है। तेज गेंदबाजों और उछाल भरी पिचों पर जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला है उससे भारतीय फैंस की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी ताकत बन सकती है।
अंडर 19 करियर में 1000 रन से बस कदम दूर
वैभव सूर्यवंशी का अंडर 19 वनडे करियर अब तक शानदार रहा है। वह इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 27 रन दूर हैं। अब तक खेले गए 18 मैचों में उन्होंने 973 रन बनाए हैं और उनका औसत 57 से ज्यादा का रहा है। इन आंकड़ों में 3 शतक शामिल हैं जो उनकी प्रतिभा और मेहनत की कहानी खुद बयां करते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो वह न सिर्फ 1000 रन का आंकड़ा पार करेंगे बल्कि टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी भी बन सकते हैं।
