भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतना बेहद खास: न्यूजीलैंड कप्तान माइकल ब्रेसवेल
इंदौर। न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतने को ऐतिहासिक और बेहद खास पल बताया है।
ब्रेसवेल ने डेरिल मिचेल की वनडे फॉर्मेट में निरंतरता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में शानदार रहे हैं। उन्होंने बैटिंग अटैक को लीड किया है। वह बेहद विनम्र इंसान हैं। उन्हें उनके हक का इनाम मिलते देखना बहुत खास है। ब्रेसवेल ने इस टूर पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के योगदान को भी सराहा और कहा कि यह न्यूज़ीलैंड क्रिकेट की गहराई को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा, "हम एक छोटे देश हैं, लेकिन हमारी ताकत यह है कि हम एक ग्रुप के तौर पर मिलकर काम करते हैं। यही कीवी तरीका है। जब युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव मिलता है और वे दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह टीम के भविष्य के लिए बहुत सकारात्मक संकेत होता है।"
प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने डेरिल मिशेल ने भी इस जीत को बेहद खास बताया। मिचेल ने कहा, "यह टीम के लिए शानदार है, खासकर भारत में जीत हासिल करना। जिस तरह से हमने बैटिंग में पार्टनरशिप बनाई, वही हमारी सफलता की कुंजी रही।" मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच निर्णायक मुकाबले में 186 गेंदों पर 219 रन की साझेदारी हुई थी। मिशेल ने फिलिप्स की तारीफ करते हुए कहा, "उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा। उसे शतक बनाते देखना खास था, खासकर यह जानते हुए कि वह लंबे समय तक चोट से जूझता रहा है। पार्टनरशिप पर हमें एक टीम के तौर पर गर्व है।" टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के 137 और ग्लेन फिलिप्स के 106 रन की मदद से 8 विकेट पर 337 रन बनाए थे। भारतीय टीम विराट कोहली की 124 रन की पारी के बावजूद 296 पर सिमट गई और 41 रन से मैच हार गई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
