Saturday, May 18, 2024

ईकड़ी गांव में RSS नेता के समधी के घर डकैती प्रकरण में एसएसपी सख्त, थाना प्रभारी और हल्का प्रभारी निलंबित

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

 

मेरठ। किसान के घर डकैती मामले में एसएसपी ने सख्त रूख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव ईकडी निवासी किसान सतीश त्यागी के घर में पिछले दिनों हुई डकैती के मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं हल्का प्रभारी विजयपाल सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है। किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा को बीमारी के चलते पुलिस लाइन भेजा गया है। उधर रोहटा थाना प्रभारी रामकुमार को विभागीय दंड के चलते लाइन में हाजिर होने का एसएसपी द्वारा फरमान सुनाया गया है। थाने में सौंपी गई विवेचना में लापरवाही बरतने के सिलसिले में टीपी नगर थाने पर तैनात अनुज कुमार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें भी पुलिस लाइन भेजा गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

ये था मामला

थाना सरधना क्षेत्र के ईकड़ी गांव किसान सतीश त्यागी और उनके परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। लापरवाही बरतने पर सरधना थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार और हलका प्रभारी विजय पाल सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है। माना गया कि तीन महीने पहले भी हुए प्रयास के बाद पुलिस गंभीरता दिखाती तो तीन दिन पहले हुई वारदात बच सकती थी।

गांव में तीन दिन पहले सतीश त्यागी और उनकी विधवा पुत्रवधू रुक्मणी, पांच साल के पोते और 12 साल की पोती को बंधक बनाकर बदमाशों ने डकैती डाली थी। जानकारी पर आईजी रेंज प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण गांव पहुंचे थे। पीड़ित परिवार से बातचीत कर आईजी ने इंस्पेक्टर सरधना और हलका इंचार्ज से तीन महीने पहले डकैती के प्रयास में की गई कार्रवाई के बारे में पूछा, जिस पर दोनों खामोश हो गए। आईजी ने गांव के चौकीदार का नाम पूछा लेकिन, हलका इंचार्ज उनका भी नाम नहीं बता पाए। दरअसल, थाना पुलिस ने पूरे मामले में लीपापोती कर दी थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय