मुरादाबाद- मंगलवार रात्रि में पांच इंस्पेक्टर और 2 दरोगाओं का ट्रांसफर एक स्थान से दूसरे स्थान पर कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि मंगलवार को जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड में लिये गये निर्णय के बाद स्थानान्तरण किया गया है।
एसएसपी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना सदर कोतवाली इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा को सदर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना मझोला, प्रभारी निरीक्षक थाना मझोला धनन्जय सिंह को थाना मझोला से पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक थाना डिलारी सुनील कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना कुन्दरकी बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक अमरनाथ वर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सदर कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक थाना गलशहीद लखपत सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटीयू, उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष थाना डिलारी, उपनिरीक्षक मोहित काजला को चौकी प्रभारी जलालपुर थाना डिलारी से थानाध्यक्ष थाना गलशहीद बनाया गया।