शामली। शहर के वीवी पीजी कालेज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने इंटरनल एग्जाम में फेल करने के विरोध में कालेज में जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने कालेज गेट में ताला बंदी करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होने छात्रों की समस्याओं का हल न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
गुरूवार को शहर के वीवी पीजी कालेज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उन्होने कालेज गेट पर तालाबंदी करते हुए कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि छात्रों को इंटरनल एग्जाम में एक नंबर दिया गया है। जिसकी वजह से बहुत से छात्र फेल हो गए हैं और अगले वर्ष पदोन्नति नहीं हो पाए। कहा कि छात्र-छात्राओं का उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है।
विभिन्न विषयों में बैक आने के कारण उनका भविष्य खतरे में है। कुछ बच्चों ने फीस जमा की हुई है, लेकिन एग्जाम में नही बैठाया जा रहा, जिसके बाद फीस वापस मांगने पर फीस भी वापस नही की जा रही है। उन्होने कालेज प्रशासन पर जानबूझकर छात्र-छात्राओं को फेल करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर मनीष कालखंडे, अर्जुन गौतम, केशव, हिमांशु, सागर तोमर, तरुणपाल, अंकुर, अनुज, मोनू, सुहैब ,पूजा, मानसी, मान्या, प्रीति, वर्षा, काजल, हिमानी, सागर, प्रियांशु, आदिल, सावेज, शोएब आदि उपस्थित रहे।